झूला डालने के विवाद में पिटाई करने वालों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत

-
झूला डालने के विवाद में पिटाई करने वालों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत
टाडा ,अम्बेडकरनगर | झूला डालने को लेकर एक पक्ष ने की दूसरे पक्ष की जमकर पिटाई, पीडित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है | पीडित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया की सूरज उपाध्याय पुत्र अरविन्द्र उपाध्याय ग्राम- बजदहिया पाईपुर थाना- बसखारी निवासी है।बीते दिनो शाम लगभग 6 बजे पीडित अपने घर के सामने स्थित नीम के पेड़ पर बच्चो के लिए झूला डाल रहा था। कि तभी मोतिगरपुर (बनपुरवा) के निवासी महेन्द्र कुमार के पुत्र संगम आ गये ।और कहे कि झूल क्यो डाल रहे हो। किसी को चोट लग जाएगी तब प्रार्थी ने कहा आज नाग पंचमी का त्योहार है।
कल सुबह झूला हटा देगे तो इसी बात पर संगम प्रार्थी को माँ-बहन की भद्दी -भद्दी गाली देने लगा। इतने में संगम के पिता महेन्द्र पुत्र जोख व संगम की माँ मालती पत्नी महेन्द्र कुमार भी आ गये वे लोग वे वजह प्रार्थी को मारने लगे मारने से प्रार्थी के शरीर में काफी चोटे आयी और प्रार्थी के बाए हाथ की उंगली भी टूट गयी। हल्ला गोहार पर गाँव तथा आस-पास के तमाम लोग आए बीच बचाव किए तब जाकर प्रार्थी की जान बची विपक्षीगण जाते समय प्रार्थी की मा-बहन की भद्दी – 2 गाली एवं जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये।पीडित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर शुरू कर दिया है।