जो व्यक्ति देश और समाज के लिए काम करता है वह हमेशा जीवित रहता है-शिव नायक वर्मा

अम्बेडकरनगर। जो व्यक्ति देश और समाज के लिए काम करता है वह हमेशा जीवित रहता है स्वर्गीय जयराम वर्मा जी ने अंबेडकर नगर सहित पास पड़ोस के जनपदों में नए-नए शिक्षण संस्थाएं खोलकर शिक्षा की ज्योति जगाए हैं जिसका प्रणाम आज अंबेडकरनगर जनपद शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश नहीं देश में भी अपना एक अलग पहचान रखता है.
यही कारण है कि आज वर्मा जी के ना रहने के बावजूद भी हम सभी उनका नाम आदर के साथ लेते हैं और समाज के लिए प्रेरणा पुंज है उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी अवध क्षेत्र पिछड़ा वर्ग मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष शिव नायक वर्मा ने इलितफातगंज चौराहे पर पूर्वांचल के गांधी कहे जाने वाले स्वर्गीय जयराम वर्मा के जयंती के अवसर पर उनकी आदम प्रतिमा को माल्यार्पण करने के उपरांत उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा श्री वर्मा ने जोर देकर कहा जो व्यक्ति देश और संसार के लिए कार्य करता है.
वह पहले आज और आगे भी समाज द्वारा पूजा जाता रहेगा हम लोगों को आदरणीय जयराम वर्मा जी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए अपनी क्षमता के अनुसार देश और समाज के लिए कुछ ना कुछ जरूर करना चाहिए कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में श्री रमाशंकर सिंह पूर्व राष्ट्रीय परिषद सदस्य निवर्तमान जिला अध्यक्ष कपिल देव वर्मा भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद श्रीवास्तव श्री राम आशीष वर्मा पूर्व प्रधानाचार्य रणजीत वर्मा ईश्वर चंद्र वर्मा केशवराम वर्मा जिला सहकारी बैंक उपाध्यक्ष डॉक्टर अरविंद वर्मा सहित बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला।