जैनापुर के दलित बस्ती में नाली व खड़ंजा कराए जाने की एसडीएम से मांग
![](https://www.hindmorcha.in/wp-content/uploads/2024/02/jonpur.jpg)
-
जैनापुर के दलित बस्ती में नाली व खड़ंजा कराए जाने की एसडीएम से मांग
जलालपुर, अंबेडकर नगर। तहसील मुख्यालय से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर बसे जैनापुर गांव की दलित बस्ती में नाली व खड़ंजा न लगने के कारण ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस आशय से ग्रामीणों द्वारा कई बार संबंधित अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया गया था किंतु अभी तक ग्रामीण नाली विहीन कच्चे रास्ते से ही जाने को मजबूर हैं। सुनवाई न होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुनः उपजिलाधिकारी तथा खण्ड विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर जल निकासी के लिए नाली निर्माण व पक्की सड़क बनवाए जाने की मांग कि है। उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देने हेतु ग्रामीण शकुंतला, क्रांति, बेबी, अनीता, पुनीता, राजेश, ओम लता, चंद्रावती सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे। ग्रामीणों ने बताया की गांव में आने जाने के लिए पक्की सड़क व जल निकासी के लिये नाली की व्यवस्था न होने से गंदा पानी कच्ची गली में बह रहा है, जिससे गंदा पानी वापस लोगो के घरों के आस पास ही इकट्ठा होने से राहगीरों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है तथा डेंगू मलेरिया जैसे मच्छर जनित बीमारियों से पीड़ित होने की संभावना लगातार बनी रहती है । इसके लिए ग्रामीणों द्वारा कई बार ग्राम प्रधान से नाली व खड़ंजा निर्माण के लिये कहा गया किन्तु प्रधान द्वारा उपजिलाधिकारी के आदेश का हवाला देकर मामले को टाल दिया जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर उक्त मार्ग पर नाली व खड़ंजा कार्य नहीं करवाया गया तो वे लोग सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।
इस संबंध में ग्राम प्रधान महानंद मौर्य ने बताया कि वह ग्रामीणों को मांग से अवगत हैं।उपजिलाधिकारी और खंड विकास अधिकारी के अनुमोदन के पश्चात नाली का निर्माण कराया जाना संभव है।