जेहादी संगठन की रेकी से घबराये हिन्दूवादी नेता ने पुलिस से लगाई गुहार

-
जेहादी संगठन की रेकी से घबराये हिन्दूवादी नेता ने पुलिस से लगाई गुहार
जलालपुर ,अंबेडकरनगर। प्रखर हिंदू वादी नेता ने जान और परिवार पर खतरा बताते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया ह। मालीपुर थाना क्षेत्र के सैरपुर उमरन निवासी अरविंद पांडेय ने मालीपुर थानाध्यक्ष को शिकायती पत्र देते हुए कहा है कि विगत दो वर्ष पूर्व भियांव में निषादों की कुलदेवी कालिका मां का मंदिर है। जिसका रास्ता स्थानीय मुसलमानों द्वारा बंद किया गया है उसको लेकर हिंदू पक्षां के दर्शन पूजन व कालिका कूप पर कब्जे को लेकर मेरे द्वारा जिलाधिकारी सहित मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया था कि इसके बाद प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद हिंदू पक्षों ने पूजा अर्चना प्रारंभ कर दी थी। परंतु रास्ता आज भी बंद है
जिसकी जांच पड़ताल चल रही है। इसी विषय को लेकर वहां के स्थानीय मोहम्मद मुअज्जम ने मेरे गाड़ी का पीछा किया था जिसकी सूचना मैंने दी थी इसके बाद 10 दिन पूर्व मोहम्मद मुअज्जम द्वारा दो-तीन लोगों के साथ मेरे घर का रास्ता पूछा जा रहा था। विगत तीन दिन से अज्ञात लोगों द्वारा मेरे घर की रेकी मोहम्मद मुअज्जम द्वारा कराई जा रही है जो किसी जिहादी संगठन से जुड़ा प्रतीत होता है इसके द्वारा मुझे जान से मारने व मरवाने का प्रयास किया जा रहा है। हिंदू नेता ने मालीपुर थानाध्यक्ष को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग किया है। मालीपुर थानाध्यक्ष प्रियंका पांडेय ने बताया कि शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।