जेवरात बेंचकर शराब पीने व पिटाई प्रकरण में पति के विरूद्ध पत्नी ने दर्ज कराया केस

-
जेवरात बेंचकर शराब पीने व पिटाई प्रकरण में पति के विरूद्ध पत्नी ने दर्ज कराया केस
टाडा, अम्बेडकरनगर। शराब पीने के लिए पत्नी का जेवरात बेचने का विरोध करने पर शराबी ने उसे घर से बाहर कर दिया। मामले में पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता रिम्पा द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया गया है कि वह ग्राम फूलपुर थाना कोतवाली की निवासिनी है। पति रमेश यादव जो कि शराब का सेवन करता है। और उसे हमेशा प्रताड़ित करता रहता है। पीड़िता के दो बच्चे है जो मायके में रहते है। पति घर का खर्च उठाना नहीं चाहते है।
उसका मंगल सूत्र व पायल छीनकर ले गये बेचकर शराब पी गये, विरोध करने पर उसे मारा पीटा और गांलिया देते हुए घर से भगा दिया। और मोबाइल भी छीन लिये और घर अब घर में घुसने तक नही दे रहा है। कहता है कि कदम रखोगी तो जान से मार डालेगें पीड़िता किसी ने बताया है कि ऐसी दशा में वह किसी तरह जीवन यापन कर रही है। शराबी पति जान से मारने को हमेशा अमादा रहता है। जिससे घर में रहना भी मुश्किल हो गया है। मामले में पीड़िता की तहरीर पर पति के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शरू कर दिया है।