जेल से रिहा किशोरी का अपहर्ता परिवार को घर छोड़ भाग जाने की दे रहा धमकी

जलालपुर।अंबेडकरनगर। जमानत पर छूटने के बाद किशोरी के अपहरणकर्ता पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है।परिजनों ने इस आशय की शिकायत थानाध्यक्ष से कर जान माल की रक्षा की गुहार लगाई है।
विदित हो कि मालीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते अक्टूबर माह में एक मंदित किशोरी का दो युवकों ने पहले बाइक से अपहरण किया। घर से कुछ दूरी पर स्थित तालाब के पास ले जाकर एक युवक ने दुष्कर्म किया और उसे बाइक से दोनों युवक रात भर घूमाते रहे।
जब किशोरी गायब हो गई तो परिजनों ने तलाश किया जब किशोरी नही मिली तो पुलिस को तहरीर दिया गया किंतु पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं किया ।दूसरे दिन अपहरणकर्ता दोनों युवक बाइक से उसे मालीपुर ले आए।
एक दुकान में बैठकर उसका अपने पक्ष में वीडियो बनाया और रात में उसे घर के नजदीक छोड़कर फरार हो गए। दूसरे दिन पीड़ित परिजन किशोरी के साथ थाना पहुंचे और पुलिस को दो युवकों के विरुद्ध अपहरण दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में तहरीर दिया।
किंतु पुलिस ने दुष्कर्म की धारा में मुकदमा दर्ज करने की बजाय बहला फुसलाकर धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जेल से छूटते ही आरोपी अब पीड़ित परिजनों को खुलेआम जान से मारने की धमकी दे रहा है। शुक्रवार को किशोरी के पिता थानाध्यक्ष को तहरीर दिया।