जुआ के अड्डो पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस ने साधी चुप्पी

टांडा(अंबेडकरनगर) टांडा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में चल रहा जुआ के अड्डो पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस ने चुप्पी साध रखी है। पुलिस की संलिप्तता से चल रहे इस अवैध गोरखधंधे से जहा युवा पीढ़ी तबाह हो रही है, वही इस खेल के मकड़जाल में फंसे युवाओं के अभिभावक उनके भविष्य को लेकर चिंतित हैं। बावजूद इसके पुलिस जुआ के अड्डो को बंद करवाने के लिए कोई ठोस कदम नही उठा रही है। जिसके चलते ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
टांडा कोतवाली पुलिस के संरक्षण में जुआ का अवैध कारोबार अब ग्रामीण क्षेत्र में पाव पसार रहा है। टांडा विकासखंड के ग्राम पंचायत बलया जगदीशपुर के एक मजरे में बड़े पैमाने पर जुआ का अड्डा संचालित हो रहा है। यहा गांव में बड़े पैमाने पर जुआड़ियों का तांता लगता है।
ताश के गड्डी के सहारे यहां युवाओं को हर समय हजारों का दाव लगाते देखा जा सकता है। पुलिस को इसकी जानकारी है, बकायदा पुलिस के कर्मी भी यहां आते जाते रहते हैं। बावजूद इसके पुलिस जुआ के अड्डों को बंद कराने की जहमत नहीं उठा रही है। जिससे इसके मकड़जाल में फंसकर युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है।
अभिभावकों में अपने बच्चों की भविष्य को लेकर चिंता उत्पन्न हो गई है। ग्रामीण इस अवैध कारोबार को बंद कराने की मांग करते आ रहे हैं। हालांकि पुलिस अभी तक इस गोरखधंधे को बंद कराने को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा सकी है। क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार ने कहा कि जुआ के अड्डो के संचालन की शिकायत मिली, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।