Ayodhya

जुआ अड्डों के संचालन प्रकरण में सिपाही त्रिपुरेश के कृत्यों की चर्चा का बाजार गर्म

  • जुआ अड्डों के संचालन प्रकरण में सिपाही त्रिपुरेश के कृत्यों की चर्चा का बाजार गर्म

अम्बेडकरनगर। थाना अकबरपुर क्षेत्र में दीपावली त्योहार के दौरान जुआ अड्डों के संचालन का मामला लोगों मे चर्चा का विषय बन गया है। इस मामले में सिपाही त्रिपुरेश सिंह के कृत्यों को लेकर जिधर देखिए वहीं चर्चा होते देखा जा रहा है।
जानकारी के अनुसार इस थाने में कई वर्षों से सिपाही त्रिपुरेश सिंह की तैनाती होना बताया जा रहा है। इनके बारे में समूचे थाना क्षेत्र में जिधर जाइये वहीं चर्चा होना आमबात हो गयी है जबकि इन्हें हल्का निर्धारित है किन्तु कोतवाल से लेकर विभाग के अधिकारियों में चापलूसी के चलते इन पर सभी की कृपा बरस रही है

ऐसी दशा में हर हल्कों से आये मामलों में इनकी दखलंदाजी भी होती रहती है। ज्ञात हो कि इनके कृत्यों की गत दिवस के अंक में ‘अकबरपुर के सिपाही पर जगह-जगह जुआ खेलवाने के आरोप‘ शीर्षक की खबर इस समाचार पत्र में प्रकाशित की गयी है। इसके बाद मामला काफी गरम हो गया है.

विभाग से लेकर आमजन में सिपाही त्रिपुरेश सिंह के अवैध कृत्यों से नाजायज कमाई कर उनके द्वारा अर्जित सम्पत्तियों की चर्चा का बाजार काफी गरम हो गया है। इसके बावजूद भी दीपावली पर्व पर जुआ के अड्डों के संचालन करवाने की दिशा में रोक लगते नहीं दिख रहा है

बस इतना ही है कि जिन स्थानों का खबर में उल्लेख है उसे और सुरक्षित अथवा नये अड्डों पर अवैध कारोबार के संचालन की तलाश होना बताया जा रहा है। पुराने तहसील तिराहे के निकट एक जलपान गृह की दुकान पर बैठे कुछ सिपाहियों द्वारा खबर पर चर्चा होते सामने आया कि वह त्रिपुरेश सिंह हैं

इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है कारण उनकी पैठ गहरी है और उनके द्वारा जो भी थाने में मामले आते हैं उनमें अच्छा खासा सौदेबाजी कराने में वे माहिर हैं। ऐसी दशा में उनके खिलाफ चाहे जितनी शिकायत हो या मीडिया कर्मी खबरे छापें कोई असर नहीं होने वाला है अन्ततोगत्वा उन्हें बचाना अधिकारियों के लिए मजबूरी होगी। (और खबर अगले अंक में )।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!