Ayodhya

जिले के सरकारी भण्डारों पर किसानों की जेब ढीली कर रहे केन्द्र प्रभारी

  • जिले के सरकारी भण्डारों पर किसानों की जेब ढीली कर रहे केन्द्र प्रभारी
  • शिकायतों को गंभीरता से न लिये जाने से अधिकारियों का इन्हे संरक्षण का आरोप

अम्बेडकरनगर। जिले के सरकारी भण्डारों पर बीज की कालाबाजारी बेखौफ जारी है। प्रभारियों द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक किसानों के हाथ बिक्री की जा रही है। इसकी शिकायतें होने के बावजूद भी किसी केन्द्र प्रभारी पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। इससे साबित होता है कि कहीं न कहीं अधिकारियों का इन पर संरक्षण जरूर है।

ज्ञात हो कि विकास खण्ड अकबरपुर, कटेहरी, टाण्डा, जलालपुर, बसखारी, भियांव, जहांगीरगंज,रामनगर व भीटी आदि विकास खण्ड क्षेत्र में दर्जनों सरकारी बीज भण्डार संचालित हैं जहां केन्द्र प्रभारियों की तैनाती है। इन केन्द्र प्रभारियों को सीजन के अनुसार निर्धारित मूल्य पर कृषि विभाग से बीज उपलब्ध कराया जाता है जिसे क्षेत्र के किसानों को उक्त दर पर बिक्री करने का आदेश निर्गत है। किन्तु केन्द्रों के प्रभारी किसानों की जेब पर डांका डालने से बाज नहीं आ रहे है।

इसकी नजीर भीटी विकास खण्ड अन्तर्गत जो भी सरकारी बीज भण्डार हैं वहां तैनात प्रभारी बेखौफ गेहूं,सरसो,चना,मटर समेत अन्य बीजों के दाम में अधिक में किसानों को बिक्री कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार इसे लेकर हरिनाथपुर के ओम प्रकाश के अलावा कई किसानों ने विभाग के अधिकारियों को दूरभाष पर अवगत कराया किन्तु उनके द्वारा किसी केन्द्र पर कालाबाजारी की जांच नहीं किया गया जिससे प्रभारी अपनी मंशा में कामयाब हो रहे हैं जब कि अन्नदाताओं की आय की बढ़ोत्तरी को लेकर सरकार द्वारा तरह-तरह की सुविधांए व सम्मान निधि जैसी व्यवस्था दी जा रही है किन्तु उसका लाभ किसानों को इस कालाबाजारी से नहीं मिल रहा है।

एक तरफ उनके खाते में योजनाओं के छूट की धनराशि जा रही है दूसरी ओर उन्हें केन्द्र प्रभारी अवैध वसूली का शिकार बनाने में कोई कोर नहीं छोड़ रहे हैं। अधिकारियों द्वारा गंभीरता से न लिये जाने में साफ जाहिर है कि कहीं न कहीं इन केन्द्र प्रभारियों पर सभी का संरक्षण है जिसके एवज में इस नाजायज वसूली की रकम का हिस्सा उन तक पहुंचने से इनकार नहीं किया जा सकता।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!