Ayodhya

जिले के पौराणिक स्थलों का वंदना योजना से कराया जा रहा है जीर्णोद्धार-डीएम

  • जिले के पौराणिक स्थलों का वंदना योजना से कराया जा रहा है जीर्णोद्धार-डीएम
  • इस योजना से जनपद को शासन से मिला 393.85 लाख बजट

अंबेडकरनगर। मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के नगरीय क्षेत्र अवस्थित सांस्कृतिक, धार्मिक ,पौराणिक एवं ऐतिहासिक महत्व के स्थलों पर अवस्थापना तथा अन्य सुविधाओं के विकास हेतु वंदन योजना के अंतर्गत नगर पालिका अकबरपुर में अवस्थित शिव बाबा, मेला क्षेत्र में अव्यवस्था सुविधाओं के कार्य के तहत विश्रामालय, वाटर किवोस्क, साइनेज, छादक एवं प्रकाश व्यवस्था व इंटरलॉकिंग हेतु 200 लाख तथा नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर में अवस्थित बुढ़िया माता मंदिर में अवस्थापना सुविधाओं के कार्य के तहत संपर्क मार्ग, विश्रामालय,वाटर किवोस्क, साइनेज, छादक एवं प्रकाश व्यवस्था, सुंदरीकरण, इंटरलॉकिंग आदि कार्य हेतु 193.85 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। अवगत कराना है कि 10 अक्तूबर, 2023 को मा० मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में शहरी निकायों में स्थित सांस्कृतिक, पौराणिक, ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थलों के विकास के लिये ‘वंदन‘ योजना को स्वीकृति दी गई। नगर विकास मंत्री ए. के. शर्मा ने बताया कि योजना के तहत इन स्थलों पर लाइटिंग, पेयजल, टॉयलेट, साफ-सफाई, लिंक रोड और बेंच सहित अन्य बुनियादी सुविधाएँ विकसित की जाएंगी। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बनी कमेटी प्रत्येक वर्ष ऐसे 2-2 स्थलों का चयन करेगी। इस योजना के तहत ऐसे स्थलों पर संपर्क मार्ग, विश्राम स्थल, शेड, पेयजल की व्यवस्था, लाइटिंग, पेंटिंग, इंटरलॉकिंग, परिक्रमा पथ, घाटों का निर्माण आदि कार्यों को पर्यटन विभाग से समन्वय कर कराया जाएगा। इस योजना में वित्तीय वर्ष 2023-24 में 50 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा पर्यटन विभाग, सीएसआर मद, सांसद- विधायक निधि व नगर निकाय विभाग के बजट से भी इन स्थलों को विकसित किया जा सकेगा। जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा विगत 1 वर्ष से लगातार सार्थक प्रयास जनपद के सर्वांगीण विकास के लिए किया जा रहा है। इसी क्रम में वंदन योजना के तहत भी जनपद के दो पौराणिक स्थलों के जीर्णोद्धार के लिए वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हुई है। जिलाधिकारी द्वारा यह भी कहा गया कि यदि जनपद में कोई भी पौराणिक स्थल जीर्णोद्धार लायक हो तो उसे संज्ञान में लाया जाए। जनपद के सभी पौराणिक स्थलों का विभिन्न योजनाओं के तहत जीर्णोद्धार कराया जाएगा।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!