Ayodhya
जिले के किसानों का इंतजार खत्म, सम्मान निधि की 14 वीं किस्त जारी

-
जिले के किसानों का इंतजार खत्म, सम्मान निधि की 14 वीं किस्त जारी
जलालपुर अंबेडकर नगर। एडीओ एग्रीकल्चर अशोक सिंह के नेतृत्व में हुए प्रधानमंत्री मोदी के साथ किसानों के संबोधन में भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त जारी की गई। तहसील के ब्लाक परिसर में स्थित कृषि भवन में किसानों हेतु आयोजित प्रधानमंत्री मोदी के ऑनलाइन संबोधन को सुनने हेतु किसानों की भीड़ उपस्थित रही। कृषि विभाग द्वारा इस ऑनलाइन संबोधन को सुनने हेतु प्रबंध किया गया था। कृषि भवन में आयोजित इस समारोह में भाजपा के महामंत्री पंकज वर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव सिंह, भाजपा सभासद जलालपुर आशीष सोनी, कृषि सहकारी समिति के अध्यक्ष बृजेंद्र प्रताप सिंह, सचिव सीताराम यादव, बीज गोदाम प्रभारी विनीत वर्मा, किसान राम चंद्र, विनोद राम, प्रताप, दिनेश आदि उपस्थित रहे।