Ayodhya

जिले के आकांक्षात्मक विकास खण्डों में विशेष स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन

  • जिले के आकांक्षात्मक विकास खण्डों में विशेष स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन

अम्बेडकरनगर। जिले के सभी आकांक्षात्मक विकास खण्डों में विशेष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। विकास खण्ड टाण्डा में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष कपिलदेव वर्मा, विकास भीटी में विधान परिषद सदस्य डॉ. हरिओम पाण्डेय तथा विकास खण्ड भियाँव में पूर्व विधायक सुभाषचन्द्र राय के कर कमलों द्वारा उद्घाटन किया गया।

डॉ. हरिओम पाण्डेय ने इस अवसर पर अपने उद्बोदन में कहा गया कि सरकार की मंशा है कि जनपद के आम जनमानस को सुलभ व गुणवत्तापरक स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करायी जाय जिस पर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की टीम पूरी तत्परता एवं तन्मयता से कार्य कर रही है।

उन्होंने मेले में सेवा प्रदान कर रहे चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल टीम के सदस्यों का आभार प्रकट करते हुये उत्साहवर्धन किया। विकास खण्ड टाण्डा के मेला प्रभारी डॉ. वीरेन्द्र झा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ, उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी, विकास खण्ड में भीटी में मेला प्रभारी डॉ. आशुतोष सिंह उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी तथा विकास खण्ड भियाँव में मेला प्रभारी डॉ. हसीन अहमद, खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी आदि लोग उपस्थित रहे।

मेले में ओ.पी.डी.,आई.पी.डी.,एन.सी.डी. स्क्रीनिंग, टी.बी. स्क्रीनिंग, परिवार नियोजन परामर्श एवं आयुष्मान कार्ड बनवाये जाने की सेवा प्रदान की गयी। मेले में उपस्थित विभिन्न अधिकारियों द्वारा मेला आयोजन का उद्देश्य, आवश्यकता एवं प्रदान की जाने वाली सेवाओं के विषय में विस्तार से चर्चा किया गया, साथ ही मेले में आये लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किया गया। विकास खण्ड भीटी टाण्डा एवं भियाँव में क्रमशः 149,198 तथा 133 मरीजों को सेवा प्रदान किया गया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker