Ayodhya

जिला पंचायत सभागार में सिंचाई बंधु की बैठक आयोजित

  • जिला पंचायत सभागार में सिंचाई बंधु की बैठक आयोजित

किसानों की समस्याओं के निदान को लेकर अधिकारियों ने की चर्चा

अम्बेडकरनगर। सिंचाई बंधु की मीटिंग अध्यक्ष जिला पंचायत श्याम सुंदर वर्मा की अनुपस्थिति में सिंचाई बंधु बैठक की अध्यक्षता दिलीप कुमार तिवारी द्वारा जिलापंचायत सभागार में आयोजित की गई है। बैठक की कार्यवाही सिंचाई बंधु सचिव अधिशासी अभियंता सिंचाई खण्ड टांडा द्वारा संचालित किया गया। सिंचाई बंधु उपाध्यक्षता दीपक तिवारी द्वारा ,सिंचाई बंधु बैठक की समाप्ति की घोषणा की गई। बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व किसान बंधुओं ने प्रतिभाग किया। बैठक में किसानों से जुड़ी समस्यायों को सुना गया और पिछली मीटिंग में उठाई गई समस्यायों का निस्तारण समय से संबंधित अधिकारियों द्वारा किए गए सिंचाई बंधु उपाध्यक्ष दिलीप कुमार तिवारी द्वारा निर्देशित किया गया कि किसानों से जुड़ी समस्यायों का त्वरित गति से निस्तारण किया जाए, के अंतर्गत आने वाली समस्त 131 नहरों की सिल्ट सफाई कुल लंबाई 549.93 किमी. की नहरों की सिल्ट सफाई कार्य रबी फसल 1431 के पूर्व संपन्न कराया गया,कराएं गए कार्य का भौतिक सत्यापन जिलास्तरी एवं विभागी टीम द्वारा सत्यापन कराया गया,रोस्टर के अनुसार नहर संचालन कराया गया है जिससे किसानों के खेतों की सिंचाई हेतु समस्त नहरों की टेल तक पानी पहुंचाया गया है ,शत प्रतिशत नहरों पर कार्य कराया गया है एवं शत प्रतिशत नहरों की टेल तक पानी पहुंचाया जाएगा। जनपद में सिंचाई सुविधा लगभग 52 हजार कृषक लाभान्वित हो रहे हैं,समस्त कृषक बंधु को अनुशासनात्मक सहयोग करने की अपील की गई जिससे कम से कम फसल का नुकसान हो या फसल 1431 रबी में नुकसान से बचा जा सके, उपस्थित अधिकारी ,कर्मचारी निम्न प्रकार से हैं। दिलीप कुमार तिवारी उपाध्यक्ष सिंचाई बंधु के शुक्ला अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड अकबरपुर,एसपी सिंह अधिशासी अभियंता सिंचाई खण्ड टांडा, आनंद कुमार दुबे सहायक अभियंता ,संजीव सोनकर सहायक अभियंता,राजेंद्र कुमार सहायक अभियंता नलकूप खण्ड केशव प्रसाद दुबे, उप राजस्व अधिकारी सिंचाई खण्ड टांडा, शैलेश कुमार जूनियर इंजीनियर, दीपक कुमार मौर्य जूनियर इंजीनियर, अतुल कुमार मोदनवाल जूनियर इंजीनियर, सोनू शर्मा जूनियर इंजीनियर, सुनील वर्मा सहायक उद्यान निरीक्षक, उद्यान विभाग अजय कुमार सिंह, लिफ्ट सिंचाई खण्ड अयोध्या, नागेन्द्र कुमार क्षेत्रीय वन अधिकारी, शिवकुमार सींचपाल, विमल कुमार सिंह,कृष्ण कुमार सिंह कृषक महमूदपुर वेला भीटी, वीरेन्द्र कुमार वर्मा डीसीडीपी आरओ ऑफिस, रोहित कुमार साहू, अपर कृषि अधिकारी राम अशीष वर्मा, किसान भटौली, राम दयाल वर्मा कृषक भाषणा, आनंद कुमार तिवारी जिलेदार द्वितीय, वेद प्रकाश वर्मा सींच पर्यवेक्षक, महेंद्र कुमार विश्वकर्मा ,व हेड मुंशी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!