जाल साज राम अवतार ने जमीन देने के नाम पर महिला से किया लाखों ठगी

-
???? पीड़ित महिला की अहिरौली थाने में नहीं हुई कोई सुनवाई
-
???? न्याय के लिए महिला ने पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार
-
???? जाल साज राम अवतार एससी एसटी एक्ट में फंसने की देता है धमकी
✍️राजा
अम्बेडकरनगर । जमीन देने के नाम पर फितरती किस्म के व्यक्ति ने किया लाखों की ठगी बैनामा करने से भी किया इनकार पैसा और जमीन दोनों ही देने से कर रहा इनकार पूरा मामला जिले के अहिरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम यरकी कॉलोनी तहसील अकबरपुर का है।जहां पीड़िता रागिनी ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र के माध्यम से यह बताया कि मेरे ही गांव के रहने वाले विपक्षी राम अवतार पुत्र पूर्णमासी अपनी जमीन देने की बात करके मुझे से पैसे की मांग की रागिनी के खाते में जो भी पैसे थे उसने उसके खाते में ट्रांसफर किया बाकी के बचे पैसे अपने रिश्तेदारों और अन्य सहयोगीयो से कर्ज लेकर के पैसे नगद दिया रामअवतार को लाखों रुपये से ज्यादा दे चुकी है।
जिस जमीन के लिए रागिनी ने पैसा राम अवतार को दिया है अब बैनामा करने से इनकार कर रहा है। और पैसे भी वापस नहीं देना चाहता है। रागिनी जब अपना पैसा वापस मांगा तो रामअवतार गाली गलौज करते हुए मारपीट करने पर आमादा हो गया पीड़िता रागिनी ने इसकी सूचना संबंधित थाने में दी और थाने की पुलिस पहुंची तो राम अवतार ने अपनी सारी बातों को कबूल किया और एक समझौते के आधार पर पीड़िता के सारे पैसे वापस देने की बात कही.
कुछ दिन बीत जाने के बाद रागिनी ने जब अपना पैसे मांगा तो राम अवतार ने गाली गलौज करते हुए हरिजन एक्ट में फसा देने की धमकी दी और पैसे वापस न देने की बात कही पीड़िता अब-जब थाने पर जाती है तो कोई सुनवाई नहीं होती।वही रागिनी का कहना है।कि इस संबंध में जब मैं पुलिस अधीक्षक को बताया तो उन्होंने कहा कि जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। अब सवाल या उठना है कि पीड़िता को क्या संबंधित थाना न्याय दिला पाएगा या नहीं।