Ayodhya

जाफरगंज विद्युत उपकेन्द्र से जुड़े फीडरों की अघोषित कटौती जारी

मालीपुर, अंबेडकरनगर। बारिश के बाद विभागीय लापरवाही के चलते जाफरगंज उपकेंद्र से जुड़े बाबा झारखंड और टिकरी फीडर पर उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिल पाई। अघोषित विद्युत कटौती से यहां त्राहिमाम मचा है। विदित हो कि बीते मई माह से जाफरगंज उपकेंद्र के बाबा झारखंड और टिकरी फीडर पर मिनट दो मिनट बिजली आपूर्ति उपभोक्ताओं के लिए समस्या खड़ी कर दिया। बीते रविवार की रात को उपभोक्ताओं का धैर्य जवाब दे दिया।

सैकड़ो की संख्या में रात में जाफरगंज उप केंद्र पहुंचे उपभोक्ताओं ने हंगामा किया। जिसकी वजह से वहां कार्यरत जीकर्मचारी फीडर छोड़ भागने को विवश रहे। सूचना पर पहुंचे बिजली विभाग के अधिकारियों से हुई वार्ता के बाद मामला शांत हो गया। मालीपुर फीडर पर सोमवार की सुबह 4 बजे बिजली कट गई जो 9 बजे बहाल हुई। 9 बजे बिजली आने के बाद केवल 15 मिनट उपभोक्ताओं की बिजली मिली इसके बाद अघोषित कटौती कर दी गई।

दोपहर में महज 25 मिनट उपभोक्ताओं की बिजली मिली। शाम 5ः30 बजे बिजली आपूर्ति शुरू की गई। आपूर्ति शुरू होते ही मशीन ओवरलोड के चलते बंद कर दी गई। 20 मिनट के लिए देवसरा फीडर,20 मिनट के लिए मालीपुर फीडर और 20 मिनट के लिए भदोही फीडर को बारी-बारी से चलने का निर्देश दिया गया। 5ः30 बजे शाम से 11ः30 बजे तक कुल 16 बार कटौती की गई। रात 11ः30 बजे उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति की गई जो सुबह 4ः00 बजे चली। चार बजे तकनीकी गड़बड़ी के चलते आपूर्ति ठप हो गई।

सुबह हो रही बरसात में कार्य बाधित रहा। देवसरा फीडर के 19 गांव के उपभोक्ताओं को मंगलवार सुबह 4ः00 बजे से दोपहर तीन बजे तक आपूर्ति नही मिली। तीन बजे के बाद आपूर्ति में सुधार हुआ तब तक मेन लाइन कट गई। इसी कड़ी में रफीगंज फीडर और नेवादा फीडर की भी दशा यही रही। यहां तक तहसील क्षेत्र में कई घंटे अघोषित कटौती के चलते आपूर्ति बंद रही। जाफरगंज उपकेंद्र से जुड़े अधिकारियों का नंबर स्विच ऑफ रहा।

पूरी खबर देखें
Back to top button
error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker