Ayodhya

जानलेवा हमले में फरार चल रहा आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

टांडा(अंबेडकरनगर) हंसवर थाना क्षेत्र के अकबेलपुर गांव के पास लगभग चार माह पूर्व युवक पर जानलेवा हमले में फरार चल रहा आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हंसवर थाना क्षेत्र के वर्गीनिजामपुर निवासी भोनू यादव पुत्र रामभरत बीते 22 मई शाम को अकबेलपुर में स्थित अपने खेत की जुताई कर रहा था। पुरानी रंजिश को लेकर रामू पुत्र बिहारी निवासी तरौली मुबारकपुर ने भोनू यादव के पास पहुंच गया।

मामूली बात पर पहले दोनों में कहासुनी हुई फिर अचानक रामू ने चाकू से भोनू के ऊपर ताबड़तोड़ हमला बोल दिया था। हमला होते ही भोनू लहुलुहान होकर गिर गया। डाक्टरों ने जिला अस्पताल तथा वहां से ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया था। घायल भोनू के भाई के प्रार्थना पत्र पर रामू के खिलाफ धारदार हथियार से हमला, गाली-गलौज व धमकी के आरोप में मुकदमा पंजीकृत करवाया था। लगभग एक पखवाड़े तक इलाज के बाद भोनू की जान बच सकी। उपनिरीक्षक राजेंद्र यादव ने मुखबिर की सूचना पर कटोखर चौराहे से आरोपी रामू को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रमोद सिंह ने बताया कि मामले में हत्या के प्रयास का आरोप बढ़ाकर वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!