Ayodhya

जल निगम के कार्यों में धीमी प्रगति पर डीएम ने अफसरों को लगाई फटकार

  • जल निगम के कार्यों में धीमी प्रगति पर डीएम ने अफसरों को लगाई फटकार

अंबेडकरनगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कार्य की गति बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी निर्देशित किया गया की पाइप डालने हेतु सड़क के किनारे खोदे गए गड्ढो तत्काल ठीक कराया जाए जिससे आमजन को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देशित किया गया कि संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए आने वाली समस्याओं का तत्काल निराकरण कराए जिससे योजना में तेजी से कार्य हो सके। जिले में वेलस्पन एवं बीटीएल दो संस्थाएं कार्य कर रही हैं। इनके आए हुए अधिकारियों से ब्लॉक बार कार्य प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान निर्देशित किया गया कि सभी ब्लॉक हेड संबंधित एसडीएम तथा खंड विकास अधिकारी से संपर्क करते हुए प्रत्येक सप्ताह मीटिंग करते हुए आने वाली बाधाओं को तत्काल दूर करें।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सर्व प्रथम जहां पर भी 80 प्रतिशत से ऊपर कार्य पूर्ण हो चुके हैं उसे प्राथमिकता के आधार पर कार्य पूर्ण कराया जाए। बैठक के दौरान डीएफओ प्रणव जैन,अधिशासी अभियंता जल निगम, जिला सूचना अधिकारी तथा संबंधित विभाग अधिकारी कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!