जल जीवन मिशन की पाइप लगाने के विवाद में 1 पर दबंगों ने धारदार हथियार से हमला कर फरार, घायल ने 2 के विरुद्ध दर्ज कराया केस

-
जल जीवन मिशन की पाइप लगाने के विवाद में 1 पर दबंगों ने धारदार हथियार से हमला कर फरार, घायल ने 2 के विरुद्ध दर्ज कराया केस
जलालपुर।अंबेडकरनगर। गंभीर रूप से घायल पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो आरोपी के विरुद्ध धारदार हथियार से मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। प्रकरण कोतवाली के शेखपुरा राजकुमारी गांव का है। गांव निवासी पीड़ित रणविजय सिंह द्वारा दिए गए तहरीर में लिखा है कि 18 अगस्त को प्रार्थी घर पर था। इसी दौरान बगल के अरुण उर्फ़ मन्नू सिंह तथा कमलेश उर्फ बिट्टू सिंह हाथ में कुल्हाड़ी और डंडा लेकर घर आए। जल शक्ति मंत्रालय द्वारा डाली गई पाइप के विषय में गली गलौज देने लगे। विपक्षियों ने कहा कि बगैर मेरे अनुमति के यहां तक पाइप कैसे डाली गई।
इसी बात को लेकर दोनों लोगों ने मेरी पिटाई शुरू कर दिया। अरुण सिंह ने धारदार टेंगारी और कमलेश ने डंडा से पिटाई शुरू कर दिया।टिंगारी के घाव से कई जगह कट गया और शरीर के कई हिस्सों पर चोट आई । जब तक बी बचाव के लिए गांव वासी पहुंचने दोनों दबंग जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।पुलिस ने रणविजय सिंह की तहरीर पर दोनों आरोपी के विरुद्ध धारदार हथियार से हमला समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया ।कोतवाल संत कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।