जलालपुर बार के नवनिर्वाचित पदाधिकारी को एसडीएम ने दिलाई शपथ

-
जलालपुर बार के नवनिर्वाचित पदाधिकारी को एसडीएम ने दिलाई शपथ
जलालपुर, अंबेडकर नगर। तहसील जलालपुर के अधिवक्ता भवन में मंगलवार को नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं बार कार्यकारिणी को शपथ दिलायी गयी जिस में बतौर मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी जलालपुर सुनील कुमार व संचालन कर्ता फूल चंद यादव मौजूद रहे। अधिवक्ता भवन में उपस्थित एल्डर्स कमेटी व कार्यकारिणी के सदस्यों को चुनाव अधिकारी रहे निवर्तमान अध्यक्ष शिवधारी यादव ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी साथ ही कहा कि नई कार्यकारिणी अधिवक्ता हितों का बखूबी ध्यान देगी और बार बेंच में तादातम्य स्थापित करते हुए वादकारियों का हित सर्वोपरि रखेगी।
मुख्य अतिथि एसडीएम सुनील कुमार ने पुरानी कार्यकारिणी को धन्यवाद देते हुए नई कार्यकारिणी से वादकारियों के हित के लिए सहयोग की अपेक्षा करते हुए तमाम दृष्टान्तों के माध्यम से अधिवक्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई से लेकर वर्तमान किसी भी परिदृश्य में अधिवक्ता ही बदलाव का वाहक होता है। चेयरमैन प्रतिनिधि अबुलबशर अंसारी ने कहा कि अधिवक्ता एवं वादकारियों के हितों के लिया नगर पालिका हमेशा से तत्पर है।
वर्तमान अध्यक्ष वीरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि वे बात में नही काम मे विश्वास करते हैं, यदि किसी भी समय उन की जरूरत अधिवक्ता साथियों को पड़ी तो जलालपुर बार एसोसिएशन में वे सब से अगली पंक्ति में खड़े मिलेगें। इस बीच परंपरा अनुसार अधिवक्ता संघ के वरिष्ठ अधिवक्ता मसूद जमाल सिद्दीकी को छाता, टार्च, पुस्तक व शाल ओढ़ाकर बार ने सम्मानित किया। शपथ ग्रहण समारोह में टांडा के बार अध्यक्ष इन्द्रशान वर्मा, पूर्व अध्यक्ष अजय प्रताप श्रीवास्तव, आलापुर के उपाध्यक्ष शेषनाथ सिंह व सुलह अधिकारी सुनीत कुमार द्विवेदी ने भी अपने विचार रखे।
अंत मे नव नियुक्त कार्यकारिणी के साथ अधिवक्ताओं के चुनाव में भरपूर सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए समारोह के समापन की घोषणा की। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष संत प्रसाद पांडेय, तिलकधारी पांडेय, राजपति सिंह, सत्य प्रकाश मिश्र, राजेश यादव, कृपा शंकर मौर्य, ललित नारायण मिश्र समेत समस्त अधिवक्ता, स्टाम्प वेन्डर व वादकारी उपस्थित रहे।