Ayodhya

जर्जर विद्युत तार व खंभों को बदलवाने में शासन की मंशा पर पानी फेर रहे विभाग के अधिकारी

अंबेडकरनगर। शासन के सख्त निर्देश के बावजूद शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में न झुके हुए और न टूटे हुए विद्युत पोल बदले गए न ही खराब हो चुके तार बदले जा रहे है। जो कभी भी किसी के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। जलालपुर नगर के मुख्य मार्ग के किनारे लगाए गए विद्युत पोल के जड़ में जंग लग जाने के कारण पोल झुक गए है लेकिन कुछ महीनों पूर्व गिने चुने पोल को बदलकर खाना पूर्ति कर ली गई। लेकिन डाकखाना कोतवाली के आसपास लगे कई पोल जड़ से जंग खाकर लटक गए हैं। वही भियांव ब्लॉक के जल्दीपुर के मुख्य मार्ग पर आधा दर्शन से अधिक पोल लटक गए है। वहीं जलालपुर के उस्मापुर जीजीआईसी स्कूल से नगपुर रोड के तरफ सप्लाई के लिए लगा विद्युत तार जगह जगह कट कर जर्जर हो गए है जो कभी भी कटकर या फिर टूटकर गिर सकते है। स्थानीय लोगो ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा संबंधित अधिकारी से कई बार इस मामले को लेकर जानकारी दी गई। लेकिन कई महीनो से झुका हुआ पोल नहीं बदला गया। इन सभी समस्याओं को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस कदर विद्युत विभाग शासन के मंशा पर पानी फेर रही है।

 

 

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!