Ayodhya

जरूरतमंदों को भोजन खिलाना और कपड़े वितरित करना जैसा कोई पुनीत कार्य नहीं-संजीव मिश्रा

  • जरूरतमंदों को भोजन खिलाना और कपड़े वितरित करना जैसा कोई पुनीत कार्य नहीं-संजीव मिश्रा

जलालपुर।अंबेडकरनगर।जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन खिला रहे भोजन घर के संचालकों ने 6 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ठंड से बचाव के लिए कंबल और गर्म कपड़े वितरित किया। कंबल और गर्म कपड़े वितरित करते हुए भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र,उपनिरीक्षक जिज्ञासु सोम तथा सचीव कुमार ने कहा कि भूखे को खाना खिलाना जितना पुनीत कार्य है उससे ज्यादा इस ठंड में बचाव के लिए कपड़ा प्रदान करना।बीते 6 वर्षो से लगातार भोजन घर के संचालक राज सोनी समेत अन्य सहयोगियों के प्रयास से जलालपुर कस्बा व आसपास के जरूरतमंद को निशुल्क भोजन परोसना समाजसेवा की एक मिशाल है।

विदित हो कि 2017 को मकर संक्रांति के दिन समाजसेवी राजकुमार सोनी अपने अन्य सहयोगियों के साथ यादव चौराहे पर निशुल्क भोजन घर का संचालन कर रहे है।सुबह शाम मिलाकर प्रतिदिन सैकड़ों जरूरतमंद भोजन कर रहे है।भोजन घर के 6 वर्ष पूरा होने पर उन्होंने ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े और बढ़िया ऊल का कंबल वितरित किया।इस अवसर पर गुलाब अग्रहरी, सितारे हिंद, शुशील जायसवाल, कुलदीप अग्रहरी, आलोक बाजोरिया का विशेष सहयोग रहा तथा आशुतोष सिंह, सप्रिय गोयल,शीतल सोनी, आदित्य गुप्ता, पंकज गोयल, बादशाह हुसैन,उत्तम सिंह आदि मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!