जमुनीपुर से लालापुर खस्ताहाल मार्ग को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश
-
जमुनीपुर से लालापुर खस्ताहाल मार्ग को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश
(कृष्णा)
अम्बेडकरनगर। तहसील अकबरपुर अन्तर्गत इल्तिफातगंज रोड से लालापुर को जाने वाली सड़क की हालत खस्ता हाल हो गयी है जिससे ग्रामीणों के आवागमन में भारी दुश्वारी हो रही है। इस सड़क ही मरम्मत न कराये जाने से एक तरफ जहां लोग जनप्रतिनिधियों की अनदेखी का आरोप लगा है वहीं आक्रोश भी व्याप्त है।
ज्ञात हो कि अकबरपुर-इल्तिफातगंज रोड से जमुनीपुर होते हुए लालापुर (महथा) के लिए सम्पर्क मार्ग का निर्माण दशक भर पहले कार्यदायी संस्था द्वारा कराया गया था किन्तु इसके निर्माण में मानकों की अनदेखी की गयी थी उस दौरान लोगों ने शिकायत भी किया किन्तु प्रशासन ने गंभीरता से नहीं लिया नतीजा यह हुआ कि धीरे-धीरे उक्त सम्पर्क मार्ग पूरी तरह से खस्ता हाल हो गया है। वर्तमान में स्थिति हो गयी है कि यह सड़क है अथवा किसी किसान का खेत। हल्की बरसात होते ही सड़क पर पानी भरने से कीचड़ युक्त हो जाता है। कई ग्रामीणों ने बताया कि इस बावत जनप्रतिनिधियों के संज्ञान में लाया गया किन्तु कोई गंभीरता से नहीं ले रहा है। प्रशासनिक अधिकारी भी हैं तो उन्हेंं भी इससे अवगत कराया गया उनके द्वारा भी कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार अब इधर चुनाव आया है दलीय व निर्दली प्रत्याशी और उनके समर्थक जब वोट मांगने आयेंगे तो यह उनकी आदत में सुमार है कि जैसे ही सफलता मिलेगी मार्ग पूरी तरह से दुरूस्त हो जायेगा। यह महज उनके तकिया कलाम है बस चुनाव तक ही रहेगा सभी भूल जायेंगे। ऐसा होता भी आ रहा है। जनप्रतिनिधियों और प्रशासन की कार्य प्रणाली को लेकर इस मार्ग से गुजरने वालों में आक्रोश व्याप्त है।