Ayodhya

जमीन पैमाइश के दौरान शिकायत कर्ता की पिटाई का अभियोग पंजीकृत

अंबेडकरनगर। जमीन की पैमाइश के दौरान एक पक्ष ने राजस्व कर्मियों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता की पिटाई कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाना ले आयी जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया। मारपीट करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही नही होने से आहत पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। मालीपुर थाना के श्यामपुर गांव निवासी महावीर ने एसपी को दिये गये प्रार्थना पत्र में कहा है कि सोमवार को राजस्व टीम उस की खतौनी की भूमि की पैमाइश कर रही थी। इसी बीच लोहे की सरिया,लाठी डंडो से लैस होकर पहुंचे तीन दबंगों ने उस पर और उसके भाई पर हमला बोल दिया और राजस्व कर्मियों के समक्ष उन दोनों की पिटाई कर दी। राजस्व कर्मियों ने बीच बचाव किया तो विपक्षियों ने उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया। सूचना पर पहुंची पुलिस पीड़ित व विपक्ष के घर से मिठ्ठू पांडेय को पकड़ कर थाना ले आयी और दोनों को बिना कोई कार्यवाही किये छोड़ दिया गया। पीड़ित महावीर ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग एसपी से किया है। इस सम्बंध में एसओ मालीपुर प्रभाकांत तिवारी ने बताया पैमाइश के दौरान किसी तरह की कोई मारपीट नहीं हुई। दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया था और हल्की फुल्की कहा सुनी की बात सामने आयी जिन्हें हिदायत देकर छोड़ दिया गया था।

 

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!