Ayodhya

जमीनी विवाद में दबंगों ने युवक को पीट-पीट कर किया अधमरा

  • जमीनी विवाद में दबंगों ने युवक को पीट-पीट कर किया अधमरा

टांडा,अम्बेडकरनगर |भूमि विवाद दबंगो ने एक व्यक्ति की जमकर पिटाई की जिससे उसखा सिर फट गया पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है ।
जानकारी के मुताबिक गयास अहमद 13 जनवरी को अपने निजी जमीन स्थित मौजा चक मकदूमपुर में मकान का बुनियाद भराने गया था उस समय दिन के 10 बजे थे उक्त भूमि पर पहुच कर भूमि के बारे में आपस में बात चीत कर रहा था की पूर्व नियोजित षडयन्त्र के तहत उपरोक्त विपक्षीगण एकाएक प्रार्थी को गाली गलौज देने लगे जब प्रार्थी ने मना किया तो ईट डन्डा लेकर प्रार्थी को काफी मारा पीटा जिससे प्रार्थी के शरीर में काफी चोटे आयी है और प्रार्थी का सर फट गया है उस समय जान से मार डालने की धमकी दे रहे थे प्रार्थी के शोर मचाया शोर सुनकर आस पड़ोस के लोग आये और बीच बचाव किया विपक्षी सरकश और गुन्डा किस्म के व्यक्ति है कभी भी हमला कर सकते है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!