जमीनी विवाद को लेकर मारपीट के मामले में मुकदमा पंजीकृत

-
जमीनी विवाद को लेकर मारपीट के मामले में मुकदमा पंजीकृत
टाण्डा, अम्बेडकरनगर। जमीन विवाद को लेकर एक पक्ष ने की दूसरे पक्ष की जमकर पिटाई जिससे वह लहुलुहान हो गया पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया। पीड़ित पत्नी ने दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया है कि प्रार्थनी सरिता पत्नी सुजीत चौहान निवासी ग्राम गोहिला थाना हंसवर की स्थायी निवासी है। बीते दिनों 12.30 बजे मेरे पति सुजीत चौहान उर्फ हमारे ससुर राजबहादुर चौहान पुत्र बिहारी लाल चौहान को हमारे पट्टीदार राजकुमार चौहान पुत्र बिहारीलाल व अन्य कुछ लोगो ने जमीनी विवाद में हमारे पति व ससुर को लाठी डन्डे व राड से मारने लगे जिससे हमारे ससुर राजबहादुर का हाथ पैर टूट गया व हमारे पति बेहोश हो गये है और विपक्षी जान से मार डालने धमकी देते हुए चले गये और कहा कि तुम सबको जान से मार डालेंगे। भाला व फरसे से भी मेरे पति को मारे। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दिया हैं।