Ayodhya

जमीनी विवादों में राजस्व व पुलिस पीड़ितों की समस्याओं का कराये निस्तारण-डीएम

  • जमीनी विवादों में राजस्व व पुलिस पीड़ितों की समस्याओं का कराये निस्तारण-डीएम
  • सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिये निर्देश

अम्बेडकरनगर। जनसमस्याओं के निराकरण हेतु कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सभी तहसीलों में किया गया।
तहसील टांडा में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी शिकायतों को गंभीरता से लें और तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें।

तहसील दिवस में जो भी शिकायत आए उनका निस्तारण समय से गुणवत्तापूर्ण करना सुनिश्चित करें। तहसील दिवस के दौरान जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कार्यालय प्रत्येक दिन समय से खुले कार्यालय में जो भी लाभार्थी नागरिक आए उनसे अच्छा व्यवहार किया जाए। उनके लिए पीने के लिए पानी तथा बैठने की व्यवस्था किया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

साथ ही साथ जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जमीनी विवाद सम्बंधित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की टीमों द्वारा संयुक्त रुप से प्रकरण का निस्तारण किया जाए जिससे फरियादियों को अलग-अलग भटकना न पड़े व प्रकरणों का त्वरित व न्याय पूर्ण निस्तारण हो सके। तहसील टांडा में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी के समक्ष कुल 48 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए।

मौके पर 8 शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कर दिया गया तथा शेष 40 शिकायती प्रार्थना पत्रों को निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्राप्त कराते हुए निर्देश दिया गया कि शेष शिकायती प्रार्थना पत्रों को ससमय गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। इस दौरान मौके पर डीएफओ प्रणव जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप जिलाधिकारी टांडा, जिला विकास अधिकारी,क्षेत्राधिकारी टांडा तथा जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

तहसील भीटी में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उप जिलाधिकारी भीटी के समक्ष कुल 87 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमे से 4 शिकायती प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारित कर दिया गया तथा शेष 83 शिकायती प्रार्थना पत्रों को निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए। तहसील आलापुर में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय तथा उप जिलाधिकारी आलापुर के समक्ष 42 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए।

जिसमें से 6 शिकायती प्रार्थना पत्रों को मौके पर निस्तारित करा दिया गया। शेष 36 शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए। तहसील अकबरपुर में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उप जिलाधिकारी अकबरपुर के समक्ष कुल 87 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें से 3 शिकायती प्रार्थना पत्रों को मौके पर निस्तारण करा दिया गया तथा शेष 84 शिकायती प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को निस्तारण हेतु निर्देश दिए गए।
इनसेट
जलालपुर में फरियादियों का रेला,4 निस्तारित
संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उप जिलाधिकारी जलालपुर के समक्ष कुल 118 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुई। जिसमें से 4 शिकायती प्रार्थना पत्रों को मौके पर निस्तारण कर दिया गया। शेष 114 शिकायती प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को निस्तारण हेतु प्राप्त करा दिया गया। इस मौके पर सीओ देवेंद्र कुमार, तहसीलदार संतोष कुमार खंड शिक्षा अधिकारी केपी सिंह, वीडिओ भियांव अंजली भारती एडीओ पंचायत बृजेश तिवारी, आपूर्ति निरीक्षक राम सकल, एसडीओ विद्युत मुकेश कुमार समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker