Ayodhya

जनपदीय बाल विज्ञान कांग्रेस कार्यक्रम 2 नवम्बर को

अम्बेडकरनगर। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार एवं विकास प्रयागराज के तत्वावधान में राष्ट्रीय बाल विज्ञान कॉंग्रेस का जनपद स्तरीय प्रोजेक्ट प्रस्तुतिकरण कार्यक्रम 2 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से अशोक कुमार स्मारक इण्टर कालेज तमसामार्ग,अकबरपुर में आयोजित किया जाएगा।

विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक निरंजन लाल ने बताया कि कार्यक्रम में 10 से 17 आयु वर्ग के विद्यार्थी 2 बच्चों का समूह बनाकर मुख्य विषय ‘‘स्वास्थ्य एवं कल्याण के लिए पारितन्त्र को समझना‘‘ के 5 उपविषयों के अन्तर्गत किसी एक स्थानीय समस्या को चिन्हित कर इसके वैज्ञानिक समाधान को अपने मार्गदर्शक शिक्षक के निर्देशन में लघु शोधपत्र या प्रोजेक्ट फाइल बनाकर 4 पोस्टर के माध्यम से प्रस्तुत करेंगे।

प्रतिभागी छात्र अपने साथ अपना बैंक खाता विवरण भी अवश्य लाएं जिससे उन्हें निर्धारित यात्राव्यय दिया जा सके। 10 से 14 आयु वर्ग के छात्र जूनियर वर्ग तथा 14 से 17 आयु वर्ग के छात्र सीनियर वर्ग में प्रतिभाग करेंगे। जिसमें कुल 4 समूह का चयन राज्य स्तरीय आयोजन के लिए किया जाएगा।

कार्यक्रम के सम्बन्ध में जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह व बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेन्द्र प्रताप सिंह ने के सभी बोर्डो के विद्यालयों से अनिवार्य रूप से बच्चों व मार्गदर्शक शिक्षकों के प्रतिभागिता के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किया है।

जिला आयोजन समिति में जिला शैक्षिक समन्वयक डा. रामजीत व डा. देवेन्द्र प्रताप मिश्र, सहसमन्वयक रविप्रकाश चौधरी, प्रधानाचार्या सुमित्रा देवी, डा. तारा वर्मा, रामफूल यादव, यूथ आइकन प्रवीण कुमार गुप्ता, नीरज यादव, विवेक जायसवाल, छाया देवी, सुशील कांत दुबे, श्याममोहन पटेल व अन्य शिक्षक आयोजन की तैयारी शुरू कर दिए हैं।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker