Ayodhya

जनता इण्टर कालेज के प्रवक्ता पर हमला करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

  • जनता इण्टर कालेज के प्रवक्ता पर हमला करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

जलालपुर, अंबेडकरनगर। विद्यालय से पढ़ाकर बाइक से घर जा रहे प्रवक्ता के साथ आधा दर्जन युवकों द्वारा मारपीट करने के मामले में पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। बीते गुरुवार को सत्येंद्र निवासी गौसपुर ककरिया जनता इंटर कॉलेज फतेहपुर बड़ा गांव में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं और विद्यालय से छुट्टी के बाद अपने घर जा रहे थे तभी कोतवाली क्षेत्र के चंदन पट्टी गांव के पास दो बाइक सवार 6 लोगों ने राड, केबल तथा धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था.

पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने सत्यम, अभिषेक निवासी मधवापुर कोतवाली जलालपुर कृष्णकांत निलासी गौरा महमदपुर कोतवाली जलालपुर तथा तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था। पुलिस ने तीनों नाम जद आरोपियों सत्यम ,अभिषेक व कृष्ण कांत को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया इन सभी के ऊपर 147, 148, 323, 342, 324 व 308 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। कोतवाली प्रभारी संत कुमार सिंह ने बताया कि तीन आरोपियों को न्यायालय भेज दिया गया है अन्य की तलाश की जा रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!