छेड़खानी के विरोध पर दलित महिला को युवकों ने दी जाति सूचक गाली

- छेड़खानी के विरोध पर दलित महिला को युवकों ने दी जाति सूचक गाली
- पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज कराया एससीएसटी का मुकदमा
टांडा, अम्बेडकरनगर। दुकान पर सामान लेने गयी दलित महिला से गांव के युवको ने छेड़छाड़ किया। मना करने पर जातिसूचक शब्दो से दबंगों ने गाली-गलौज दी। पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शीला देवी पत्नी राजबहादुर निवासी ग्राम फिदाई गनेशपुर ने थाना हँसवर में तहरीर देकर बताया कि बीते दिनों सुबह लगभग 10 बजे प्रार्थिनी त्यौहार की वजह से घर में पकवान बनाने के लिए गाँव के ही सुबाष वर्मा के दुकान पर समान लेने के लिए गई थी।
तभी गाँव के ही दो लड़के लोटई तिवारी पुत्र सत्य नरायन तिवारी और इन्द्रेश वर्मा पुत्र राम स्वरुप वर्मा ने प्रार्थिनी के साथ दुकान पर जाकर छेड़छाड़ किया। गलत तरीके से प्रार्थिनी के अंग को छू रहा था। जब प्रार्थिनी ने इसका विरोध किया तो प्रार्थिनी के साथ दोनो लडको ने मार-पीट किया और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए भद्दी-भद्दी गाली दिये और मारने से कई जगह खरोच के निशान भी पडे़ है। चमाइन-साली कहते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली दिये और धमकी दे रहे है। कि अगर थाने से कोई कार्यवाही करवाओगी तो दोबारा जान से मार देंगे। वह अनुसूचित जाति की गरीब महिला है। जो कि काफी डरी-सहमी है। पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने मामला पंजीकृत कर लिया है।