Ayodhya

छापेमारी के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों को पुलिस ने भेजा जेल

 

बसखारी,अम्बेडकरनगर। थाने की पुलिस द्वारा काफी समय से वांछित चल रहे वारण्टी रामनरेश पुत्र राजाराम कुर्मी निवासी खैरा थाना परवारपुर जनपद बहराइच उम्र करीब 50 वर्ष सम्बन्धित वाद संख्या 15192123 मुअसं.-293/96 धारा 25(1-बी) (ए) एक्ट थाना बसखारी को जनपद बहराईच से तथा वारण्टी राम भवन उर्फ करिया पुत्र मेवा निवासी ग्राम भिटौरा उत्तर थाना बसखारी (50) वर्ष, मुन्ना पुत्र रुपई निवासी ग्राम भिटौरा उत्तर थाना बसखारी (65) सम्बन्धित वाद संख्या-1488/21 एनसीआर नं0-122/12 धारा 323,504 भादवि थाना बसखारी को उनके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया। दिसंबर में थाना अध्यक्ष संत कुमार सिंह ने बताया कि तीनों वारंटी लंबे समय से फरार चल रहे थे जिनकी गिरफ्तारी के लिए न्यायालय द्वारा वारण्ट जारी हुआ था जिन्हें संबंधित न्यायालय में पेश किया गया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!