छात्र की पिटाई पर व्यापारियों ने की मनचलों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग

-
छात्र की पिटाई पर व्यापारियों ने की मनचलों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग
टांडा ,अम्बेडकरनगर। स्कूल से घर जा रहे हाईस्कूल के छात्र को मनबढ़ों ने रोककर जमकर पिटाई की जिससे वह लहूलुहान हो गया हल्ला-गुहार लगाने पर आस-पास के लोग इकट्ठा हुए तो सभी युवक जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। पीड़ित छात्र के पिता अमित कुमार जायसवाल ने टांडा कोतवाली में तहरीर देकर दबंगो के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है व्यापारी पुत्र की नाजायज पिटाई को लेकर व्यापारियां में आक्रोश व्याप्त है व्यापारियां ने दबंगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
अमित कुमार जायसवाल निवासी मोहल्ला मुबारकपुर टांडा में तहरीर देकर में बताया कि वह टांडा क्षेत्र के मुबारकपुर का रहने वाला कारोबारी व्यापारी है उसका पुत्र उज्जवल जो कक्षा 10 में आदर्श जनता इण्टर कालेज, टाण्डा में पढ़ता है, बीते एक दिन पूर्व जब उसका पुत्र स्कूल से घर वापस आ रहा था..
तभी विपक्षीगण अमन पुत्र घनश्याम व सनी पुत्र पारसनाथ उसके साथ लगभग 5 अन्य व्यक्ति घात लगाकर रोडवेज टाण्डा के पास पहले से मौजूद थे उन्होने उसके पुत्र पर हमला कर दिया और उसके पुत्र की सभी ने जमकर पिटाई की जिससे वह मरणासन्न हो गया। उज्जवल का सिर विपक्षियों की मार से फट गया, सिर से काफी खून बहने लगा आस-पास के लोगो के इकट्ठा होने पर दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये तभी स्कूल के छात्रों ने मोबाइल पर मुझे फोन करके पूरे घटना क्रम को बताया।
वह घबराहट में टांडा रोडवेज के पास पहुँचा और घायलावस्था में अपने पुत्र को ले जाकर प्राइवेट डाक्टर को दिखाकर ईलाज कराया, पूरे घटना क्रम की फुटेज सीसीटीवी में भी है। वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने उज्ज्वल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टांडा पर डाक्टरी कराने के लिए भेजा। व्यापारी पुत्र के साथ हुई घटना को लेकर व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है।