Ayodhya
छात्रा के साथ छेड़खानी करने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

-
छात्रा के साथ छेड़खानी करने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
टाण्डा, अम्बेडकरनगर। इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के सुलेमपुर में एक छात्रा के साथ मनचले द्वारा छेड़खानी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार छात्रा विद्यालय में दोपहर लंच होने के पश्चात बाहर निकली ही थी इसी बीच घात लगाये मनचले ने छेड़खानी शुरू कर दी। छात्रा के हल्ला मचाने पर आस-पास के लोग एकत्रित हो गये जिनके द्वारा पकड़ने का प्रयास किया गया किन्तु वह भागने लगा । इसी बीच सड़क से पुलिस गुजर रही थी दौड़कर मनचले को पकड़ लिया और थाने ले गयी। पूछतांछ में आरोपी ने अपना नाम उमेश पुत्र जगपाल थाना गोशाईगंज जिला अयोध्या कबूल किया। इस घटना में पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत हो गया है जिसकी पुष्टि पुलिस ने की है।