Ayodhya
छात्राओं से अश्लील हरकत करने वाले युवक को पुलिस ने पकड़ा फिर छोड़ा

-
छात्राओं से अश्लील हरकत करने वाले युवक को पुलिस ने पकड़ा फिर छोड़ा
जलालपुर।अंबेडकरनगर।शिक्षा के मंदिर आसपास खड़े होकर महिलाओं और छात्राओं पर अश्लील इशारे कर फूहड गाना गाकर अपमानित करने वाले युवक को पुलिस में दबोच लिया।महिला सिपाही की तहरीर पर उसके विरुद्ध अश्लील फवतियां कसने की धारा में मुकदमा दर्ज कर उसे निजी जमानत पर छोड़ दिया गया। कटका थाना की सिपाही रानी यादव झाम बाबा इंटर कालेज के पास नजर रख रही थी। वहां खड़ा एक युवक सड़क से आ जा रही छात्राओं और महिलाओं के साथ अश्लील इशारा करते हुए फूहड़ गाना गा रहा था। महिला सिपाही ने उसे पकड़ लिया।उसने अपना नाम अजय सोनी निवासी लवईया बताया। सिपाही रानी यादव की तहरीर पर पुलिस ने फवतिया कसने की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष यादवेन्द्र सरोज ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर उसके परिजनों को बुलाकर समझा बुझाकर कर जमानत पर छोड़ दिया गया।