Ayodhya

चेकिंग के दौरान कच्ची शराब के साथ युवक को पुलिस ने पकड़ा

  • चेकिंग के दौरान कच्ची शराब के साथ युवक को पुलिस ने पकड़ा

जलालपुर,अंबेडकरनगर। आदर्श आचार संहिता लागू होने के उपरांत अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के क्रम में पुलिस ने 10 लीटर कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। प्रकरण जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के पट्टी चौराहे के पास का है। उपनिरीक्षक दुर्योधन लाल वर्मा ने बताया कि वह मय हमराह राम किशोर सिंह के साथ सेठा कला रोड पर वहां चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि जलालपुर रोड पर बैंक ऑफ बड़ौदा के पास एक व्यक्ति कच्छी शराब के साथ किसी का इंतजार कर रहा है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुए अमुक व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पास से एक प्लास्टिक की पिपिया में 10 लीटर कच्छी शराब बरामद की गई। पूछतांछ में उसने अपना नाम राममूरत पुत्र गंगादीन निवासी मलिकपुर छितौनी बताया। वह अपने पास कच्ची शराब रखने संबंधी लाइसेंस या अन्य कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। पकड़े गए आरोपी राममूरत के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!