Ayodhya

चाकू के साथ गिरफ्तार युवक को पुलिस ने किया चालान

  • चाकू के साथ गिरफ्तार युवक को पुलिस ने किया चालान

जलालपुर, अम्बेडकर नगर। मालीपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक युवक को नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार करते हुए न्यायालय के सम्मुख प्रस्तुत किया है। थाने में तैनात उपनिरीक्षक शिवकुमार अपने हमराही सिपाहियों हेड कांस्टेबल विनोद प्रचेता व कांस्टेबल विशाल पटेल के साथ क्षेत्र भ्रमण हेतु निकले थे तभी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की बाबूराम वर्मा की बाग के पास एक व्यक्ति थाना क्षेत्र के ताहापुर खनूसपुर निवासी सूर्यनारायण उपाध्याय संदिग्ध अवस्था में खड़ा है जिसके पास एक अदद नाजायज चाकू है। इसके बाद पुलिस ने पहुंच कर उसे गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक अदद नाजायज चाकू बरामद हुआ जिसका कोई अधिकार पत्र उसके पास नहीं था। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए विधिक कार्रवाई हेतु न्यायालय भेज दिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!