चरवाहे की पिटाई के मामले में आरोपियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत

-
चरवाहे की पिटाई के मामले में आरोपियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत
जलालपुर।अंबेडकरनगर । कटका थाना के मसोढा गांव में जानवर चरा रहे व्यक्ति की पिटायी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। चोटहिल की हालत गंभीर बनी हुई है।व्यक्ति की हालत नाजुक बनी हुई है। मुकदमा दर्ज करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मसोढा निवासिनी माया देवी पत्नी सुरेंद्र सिंह ने पुलिस से शिकायत किया है कि उस के पति रविवार को गांव स्थित शुभम यादव के भट्ठे के करीब अपनी भैंस चरा रहे थे। इसी बीच रंजिशन राज कुमार निवासी एकडंगा व दो अन्य अज्ञात लोगों ने लात घूसों से पिटाई करते हुए सर पर लाठी से प्रहार कर दिया। जिससे वह मौके पर ही बेहोश होगये। शोर सुन कर पहुंचे भठ्ठा मालिक ने घायल सुरेंद्र सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भियांव भर्ती कराया जहां स्थिति नाजुक देख चिकित्सको ने जिला अस्पतालर और वहां से फिर पीजीआई लखनऊ रिफर कर दिया। जहां घायल की हालत गम्भीर बनी हुई है। इस सम्बंध में एसओ कटका यादवेन्द्र सोनकर ने बताया कि मामलें में पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी राजकुमार निवासी सेमरा को हाफिजपुर पुलिया के पास से सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।