Ayodhya

घर में घुसकर मारपीट करने एवं पैसा छीनने के मामले में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

  • घर में घुसकर मारपीट करने एवं पैसा छीनने के मामले में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

टांडा (अंबेडकरनगर)। घर में घुसकर मारपीट करने एवं पैसा छीनने के मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बसखारी थाना क्षेत्र के हरैया गांव निवासी उमाशंकर यादव ने बीते दिनों न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि ग्रामसभा निवासी इमराना खातून व खुशीराम तथा दो अज्ञात लोगों ने 14 दिसंबर को घर में घुसकर मारपीट की। इसके बाद तमंचे के बल पर पैसा छीन लिया। कोर्ट ने बसखारी पुलिस को प्रकरण में केस दर्ज करने का आदेश दिया है। आपको बताते चले कि मामले में पहले पुलिस की शिकायत की गयी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की सीओ और एसपी से भी शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई तब पीड़ित ने न्यायालय की सहायता ली ।
थाना प्रभारी अश्विनी कुमार मिश्र ने बताया कि दो नामजद समेत चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

सन्त रविदास जयंती पर गोष्ठी व सामाजिक समरसता भोज एवम निःशुल्क आंखों के ऑपरेशन के कैम्प का आयोजन

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!