Ayodhya

घरों में कनेक्शन बगैर जलालपुर नगर वासियों को पालिका भेज रही बिल

  • घरों में कनेक्शन बगैर जलालपुर नगर वासियों को पालिका भेज रही बिल
  • इस मनमानी के विरूद्ध लोगों ने डीएम को शिकायती पत्र भेजकर की कार्यवाही की मांग

जलालपुर, अंबेडकरनगर। घरों में पानी का कनेक्शन किए बिना ही नगर पालिका द्वारा जल कर वसूलने के लिए बिल भेजा जा रहा है जिससे नागरिकों में भारी असंतोष है। मामला नगर पालिका परिषद जलालपुर का है। नगर पालिका के वार्ड उस्मापुर में लगभग 150 राजभर परिवार है जिसमें किसी भी घर पर नगर पालिका प्रशासन द्वारा पानी का कनेक्शन नहीं दिया गया है लेकिन विगत दिनों में प्रत्येक घर में नगर पालिका से जल कर का बिल पहुंचने से सभी मोहल्ला वासी हैरान व परेशान हैं। इस समस्या के निराकरण हेतु सोमवार को दर्जनों नागरिक अपनी शिकायत लेकर नगर पालिका कार्यालय पहुंचे किंतु अधिशासी अधिकारी से मुलाकात नहीं हो पाई। मोहल्ला उसमापुर के पूर्व सभासद रमेश मौर्य, सभासद सीमा मौर्य ने सभी मोहल्ला वासियों से हस्ताक्षर कराकर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजा है। जिलाधिकारी को भेजे गए पत्र में उन्होंने पाइपलाइन डालकर घरों में शुद्ध जल पीने के लिए उपलब्ध कराने की मांग की है।

सम्बंधित वार्ड निवासी बाबूराम, अच्छेलाल, संजय, बलराम, रामनाथ, घनश्याम आदि ने बताया कि नगर पालिका द्वारा लगभग 4 सौ से लेकर 1 हजार रुपए तक का पानी का बिल बिना कनेक्शन दिए ही वर्ष 2019 से वसूला जा रहा है। जिम्मेदारों से शिकायत करने के बाद भी उनको अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं मिल पाया है। अधिशासी अधिकारी का फोन नहीं रिसीव होने के पश्चात इस संबंध में नगर पालिका परिषद की तरफ से पक्ष रखते हुए वरिष्ठ लिपिक आज्ञाराम वर्मा ने बताया कि नगर पालिका परिक्षेत्र में नगर पालिका द्वारा उपलब्ध कराई जा रही जल सुविधा की उपलब्धता के आधार पर इस जल कर को वसूला जाता है। पानी की सप्लाई को लेना अथवा न लेना पूरी तरह से उपभोक्ताओं पर निर्भर करता है। उपभोक्ताओं द्वारा सप्लाई न लेने पर भी इस कर का भुगतान करना होता है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!