ग्रामीण आवास लाभार्थियों को बीडीओ ने दिये चाभी

-
ग्रामीण आवास लाभार्थियों को बीडीओ ने दिये चाभी
अम्बेडकरनगर। विकास खण्ड कटेहरी सभागार में खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आवास दिवस पर बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें उनके द्वारा प्रधानमंत्री आवास जिनके पूर्ण हो चुके हैं उन्हें चाभी देकर गृह प्रवेश कराने की समीक्षा की गयी। ज्ञात हो कि केन्द्र सरकार की महात्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों के लिए जिनके पास पक्का मकान नहीं है और वे झुग्गी झोपड़ियों में रहकर अपने जीवन यापन कर रहे है के लिए चलायी जा रही है।
इसे लेकर आवास दिवस मनाया जा रहा है। इसके क्रम में उक्त विकास खण्ड के अधिकारियों ने समीक्षा बैठक की। शासन के निर्देश पर जिन लाभार्थियों के आवास बनकर तैयार हो चुके हैं उन्हें सचिवों के द्वारा अभियान चलाकर गृह स्वामियों को चाभी दिये जाए और गृह प्रवेश भी कराया जाए। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी ने कहा कि सभी सचिव अपने क्षेत्र में 26 नवम्बर तक जाएं और शासन की मंशानुरूप अपने दायित्व का निर्वहन करे। कहा कि यही नहीं जिनके आवास के लिए पहली,दूसरी किश्त भेजी जा चुकी है उनके जीओ टैगिग भी करें ताकि रिर्पोट भेजी जा सके। उन्होनें कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही पाये जाने पर सचिवों की जवाबदेही तय की जायेगी। ऐसी दशा में गांवो में जाकर सचिव अपने दायित्व का निर्वहन करें। इस मौके पर तमाम महिलाएं उपस्थित रही।