Ayodhya

गैर मान्यता विद्यालयों के विरुद्ध कार्यवाही न होने से शिकायतकर्ताओं में निराशा

  • गैर मान्यता विद्यालयों के विरुद्ध कार्यवाही न होने से शिकायतकर्ताओं में निराशा

जलालपुर ,अंबेडकर नगर | तमाम शिकायतों के बावजूद भी शिक्षा विभाग गैर मान्यता के चल रहे विद्यालय के खिलाफ कार्रवाई करने से गुरेज कर रहा है जिससे शिकायतकर्ताओं में निराशा व्याप्त है।

प्रकरण शिक्षा क्षेत्र भियांव ब्लॉक का है जिसके अंतर्गत आने वाले प्राथमिक विद्यालय भुजगी, प्राथमिक विद्यालय रकबा, प्राथमिक विद्यालय सरखूपुर व उच्च प्राथमिक विद्यालय सरखूपुर के प्रधानाध्यापकों ने खंड शिक्षा अधिकारी भियांव को लिखित शिकायत करते हुए बताया था कि यहां पर एक सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के नाम से संचालित विद्यालय है जो गैर मान्यता प्राप्त है।

इसके खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग करते हुए इन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने लिखित शिकायत की थी परंतु आज तक वह विद्यालय अपनी ही रफ्तार में चल रहा है। सबके संज्ञान में होने के बावजूद शिक्षा विभाग का कोई भी अधिकारी इस विद्यालय के खिलाफ कार्रवाई करने से परहेज कर रहे हैं।

उन विद्यालयों के शिक्षकों का कहना है कि इस विद्यालय के संचालन से हमारे विद्यालयों में नामांकन व छात्र संख्या पूर्णता प्रभावित हो रही है। इस संबंध में जब खंड शिक्षा अधिकारी भियांव से दूरभाष से बात कर उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो उनका फोन को रिसीव नहीं हुआ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker