Ayodhya

गैंगेस्टर अपराधी को कटका पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • गैंगेस्टर अपराधी को कटका पुलिस ने किया गिरफ्तार

जलालपुर,अंबेडकरनगर। पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता पाई गई है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु गश्त पर निकले उपनिरीक्षक दुर्योधन लाल वर्मा, मुख्य आरक्षी मुंशीलाल तथा आरक्षी रामप्रवेश की टीम को पुलिस द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि अंकित गौतम पुत्र हरीगेन,उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम दूधई थाना कटका जनपद अंबेडकर नगर जो यूपी गिरोह बंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम की धारा 3 तथा भारतीय दंड संहिता की धारा 380 व 457 में वांछित है, वह जलालपुर बसखारी मार्ग पर स्थित मंगुरा डिला तिराहे पर कहीं जाने की फिराक में खड़ा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर अभियुक्त को हिरासत में ले लिया गया तथा कोतवाली लाकर पूछताछ करने के उपरांत जेल भेज दिया गया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!