Ayodhya

गुमटी का ताला तोड़ हजारों का सामान उठा ले गये चोर

 

अंबेडकरनगर। मालीपुर थाना क्षेत्र के सुरहुरपुर चौराहा पर गुमटी तोड़ चोरी हो रही है। अज्ञात चोरों ने चार गुमटी का ताला अथवा पटरा उखाड़ कर उसमें रखा सामान चोरी कर लिया। सुबह जब दुकानदार दुकान पर पहुंचे तो इसकी जानकारी हुई। चोरी की यह घटना शुक्रवार रात को घटित हुई। शुक्रवार शाम को दुकानदार अपनी गुमटी शुदा दुकानों में ताला लगा कर घर चले गए थे। रात में आए अज्ञात चोरों ने चौराहे से जलालपुर मार्ग पर सेविंग की दुकान करने वाले सैदु और ओमप्रकाश, चाट की दुकान चलाने वाले पप्पू गुप्ता और पान की दुकान रखने वाले मदन पुत्र विनोद की गुमटी का ताला अथवा अगल बगल के कमजोर पटरा को उखाड़ अन्दर घुस गए और उसमें रखा तौलिया, साबुन, चाट मसाला आदि चोरी कर लिया। सेविंग की दुकान चलाने वाले ओमप्रकाश ने बताया कि चोरों ने गुमटी तोड़ी है उसमें रखा कुछ सामान चोरी कर फरार हो गए। इतनी छोटी घटना की जानकारी पुलिस को देना झंझट से कम नहीं है लिहाजा जानकारी नहीं दी गई। थानाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने बताया कि चोरी की जानकारी नहीं है। आस-पास लगे सीसी टीवी फुटेज की जांच की जाएगी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!