Ayodhya
गांजा के साथ रसूलपुर बाकरगंज के बाबा वीरेन्द्र दास गिरफ्तार,पुलिस ने भेजा जेल

- गांजा के साथ रसूलपुर बाकरगंज के बाबा वीरेन्द्र दास गिरफ्तार,पुलिस ने भेजा जेल
जलालपुर,अंबेडकरनगर। मालीपुर पुलिस ने एक बाबा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लगभग एक किलो अवैध गांजा बरामद किया है। उपनिरीक्षक की तहरीर पर उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर होली के दिन जेल भेज दिया गया। सीओ देवेन्द्र कुमार ने बताया कि गस्त के दौरान सूचना मिली कि क्षेत्र के रसूलपुर बाकरगंज निवासी बाबा वीरेन्द्र दास त्यागी गांव में अवैध गांजा की बिक्री कर रहे है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाबा को हिरासत में लिया गया। जामा तलाशी में उनके कब्जे से एक किलो एक सौ सताइस ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। बाबा के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।