Ayodhya
गरीब परिवारों में थानेदार ने बांटी सामाग्री

-
गरीब परिवारों में थानेदार ने बांटी सामाग्री
जलालपुर, अंबेडकरनगर। खुशियों का त्यौहार दीपावली में गरीब परिवारों के चेहरे पर खुशी लाने के लिए मालीपुर थानाध्यक्ष प्रियंका पांडेय घूम-घूम कर गरीब परिवारों की मदद में जुट गई है। शनिवार देर शाम को थानाध्यक्ष अपने सहकर्मियों के साथ मालीपुर चौराहे पर डेरा डालकर निवास कर रहे धरिकार परिवार के साथ ही क्षेत्र के अन्य गरीब परिवारों के घर पहुंच खुशी बिखेर रही है। थानाध्यक्ष उन्हें मिष्ठान,पटाखा,मोमबत्ती, फुलझड़ी आदि सामान प्रदान कर रही है। थानाध्यक्ष द्वारा गिफ्ट पाकर इन परिवारों के चेहरे पर खुशी झलक रही है। गरीब परिवारों ने थानाध्यक्ष को इस कार्य के लिए बधाई दी है।