खिलाड़ियां को प्रारम्भिक स्तर से प्रोत्साहित कर रही है सरकार-सुनील कुमार

-
खिलाड़ियां को प्रारम्भिक स्तर से प्रोत्साहित कर रही
है सरकार-सुनील कुमार
जलालपुर,अंबेडकरनगर। खेल से खिलाड़ियों का बौद्धिक क्षमता के साथ ही शारीरिक क्षमता का विकास होता है। सरकार खेल और खिलाड़ी के प्रति संवेदनशील है। खिलाड़ियों को प्रारंभिक स्तर से उन्हें प्रोत्साहित किया जा रहा है। नरेन्द्र देव इंटर कालेज में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा आयोजित ब्लॉक स्तरीय उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग प्रतियोगिता के आयोजन के दौरान उक्त विचार क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सुनील कुमार यादव ने उक्त विचार व्यक्त किया। दौड़ प्रतियोगिता में 100 मीटर की रेस में मानस ने प्रथम सावन ने द्वितीय तथा अजय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर दौड़ में मानस ने प्रथम ऋषभ ने द्वितीय तथा अजय कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया। लंबी कूद में अनुराग ने प्रथम प्रदीप ने द्वितीय तथा मानस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
शॉट पुट 4 किलोग्राम वर्ग में मनदीप ने प्रथम सचिन ने द्वितीय तथा शशांक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी प्रतियोगिता में नरेंद्र देव इंटर कॉलेज की टीम ने विजय प्राप्त किया जबकि उपविजेता का खिताब यूपीएस जलालपुर को दिया गया। बालिका वर्ग 100 मीटर की दौड़ में मोहिनी ने प्रथम, नंदिनी ने द्वितीय और ब्यूटी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी कड़ी में आठ सौ मीटर दौड़ में मोहनी ने प्रथम ब्यूटी ने द्वितीय तथा शिवांशी वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में सुहानी को प्रथम मोहिनी को द्वितीय तथा नंदिनी को तृतीय स्थान मिला।
शॉट फुट 3 किलोग्राम वर्ग में मोहिनी ने प्रथम सुहानी ने द्वितीय तथा ब्यूटी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में 100 मीटर की दौड़ में शिवम प्रथम हर्षित द्वितीय तथा शुभम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 200 मीटर दौड़ में शिवम प्रथम हर्षित द्वितीय तथा सूरज तृतीय स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड़ में अरुण प्रथम शिवम द्वितीय तथा दीपक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 1500 मीटर दौड़ में सचिन प्रथम ऋषभ द्वितीय तथा विष्णु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में हर्षित प्रथम शिवम द्वितीय और अरुण कुमार को तृतीय स्थान मिला।
शॉट फुट 5 किलोग्राम वर्ग में मोहम्मद सलमान प्रथम अमित द्वितीय तथा दीप कमल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में मुरवाह की टीम विजेता रही। जूनियर महिला वर्ग में 100 मीटर में संगम प्रथम शीलू द्वितीय तथा शिवांशी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 800 मीटर में किंजल प्रथम ,लंबी कूद प्रतियोगिता में संगम प्रथम शीलू द्वितीय तथा शिवांशी को तृतीय स्थान मिला। शॉट फुट 3 किलोग्राम वर्ग में शीलू प्रथम एवं संगम को द्वितीय स्थान मिला। इस दौरान क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सुनील कुमार यादव ने सभी विजेता खिलाड़ी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर रवींद्र वर्मा ,राज बहादुर वर्मा, जितेंद्र कुमार, सुभाष चंद्र, लल्लन प्रसाद ,सत्येंद्र कुमार, गौरव, पंकज वर्मा, शाहिद समेत अन्य व्यवस्था में लगे रहे।