Ayodhya

खनन माफियाओं पर जिले के अधिकारी मेहरबान, रात-दिन गरज रही जेसीबी मशीनें

( उज्जवल मिश्रा )

दोस्तपुर, सुल्तानपुर। जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी खनन माफियाओं पर रोक लगाने की सोच रहे हैं वहीं कादीपुर तहसील अंतर्गत थाना दोस्तपुर क्षेत्र में खनन माफिया हनुमान यादव भीलमपुर जयसवाल पलिया और अन्य दो जेसीबी दिन रात गरज रही है जिसकी सूचना स्थानीय अधिकारी को दी भी गई मगर कोई भी कार्यवाही न होने से जेसीबी संचालकों में उत्साह भरा हुआ है जेसीबी संचालक जहां मरजी वहां खनन कर रहे प्रशासन बोलने नहीं जाएगा क्योंकि मैनेज तो पहले से ही होता है हम आपको अवगत कराते चले की कादीपुर क्षेत्र के स्थानीय अधिकारी व पुलिस प्रशासन रात भर जेसीबी चलवाने में कोई कोताही नहीं बर्थ रहे हैं जबकि यहां के दोस्तपुर क्षेत्र के प्रशासन को खनन माफियाओ को पकड़ कार्यवाही करनी चाहिए वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बाबा योगी आदित्यनाथ जी के अधीनस्थ अधिकारी इन खनन माफियाओं पर कार्यवाही करने के बजाय चांद रुपयों के लिए इनके अधिकारी अवैध काम करवाने व भूमि माफियाओं के खनन को प्रोत्साहन देकर हनुमान यादव, पलिया के जायसवाल, अन्य दो जेसीबी संचालकों को दिनों रात गरजने का आदेश दे डाला है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!