Ayodhya

खण्डहर में दिव्यांग की अधजला शव मिलने से मचा हड़कम्प

  • खण्डहर में दिव्यांग की अधजला शव मिलने से मचा हड़कम्प

अंबेडकरनगर। मंगलवार की सुबह एक अज्ञात दिव्यांग युवक का खण्डहर में अधजला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ने स्थलीय निरीक्षण कर मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने भी जांच कर नमूना लिया गया। अयोध्या मार्ग पर शिव बाबा विद्युत उपकेंद्र के निकट हनुमान मंदिर के पास में सुबह कुछ लोगों ने एक दिव्यांग युवक का अर्ध जला शव खण्डहर में देखा, लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय, क्षेत्राधिकारी सदर, व अकबरपुर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। आशंका व्यक्त की जा रही है कि हत्या करके शव को यहां लाकर फेंक दिया गया और पहचान न हो इसके लिए शव को जला दिया गया। मृतक की उम्र 30 से 40 वर्ष के करीब बताई जा रही है। वहीं बसखारी थाना क्षेत्र में मिले अज्ञात शवों का पता आज तक नहीं चल सका। इस विषय में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय ने बताया कि विभिन्न पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!