कृमिरोग संक्रमण रोकने में घर-घर बच्चों को एल्बेंडाजॉल की गोलियां खिलायेंगी आंगनबाड़ी
-
कृमिरोग संक्रमण रोकने में घर-घर बच्चों को एल्बेंडाजॉल की गोलियां खिलायेंगी आंगनबाड़ी
अम्बेडकरनगर। 1-19 वर्ष तक के बच्चों में कृमिरोग संक्रमण दर को कम करने के उद्देश्य से 1 फरवरी को ‘नेशनल डी-वर्मिंग डे (राष्ट्रीय कृमिमुक्ति दिवस) का आयोजन किया गया। अभियान के दौरान जनपद के 2554 ऑगनवाड़ी केन्द्रों एवं 3876 विद्यालयों के माध्यम से कुल लक्षित आयुवर्ग के 1287612 बच्चों को एल्बेंडाजॉल टैबलेट (1-2 वर्ष तक के बच्चों को 200 मिग्रा आधी गोली तथा 2-19 वर्ष तक के बच्चों को 400 मिग्रा की 1 गोली) खिलायी जायेगी। अभियान दिवस को एल्बेंडाजॉल आच्छादन से बंचित बच्चों को (1-19 वर्ष तक कुल किशोर-किशोरियों) को 5 फरवरी को मॉपअप चरण के दौरान र्फन्टलाइन वर्कर-आशा एवं आँगनवाड़ी कार्यकत्रियाँ घर-घर भ्रमण के दौरान निर्धारित आयु वर्ग के अनुसार अल्बेंडाजॉल का टैबलेट अपने सामने खिलायेंगी। वृहस्पतिवार प्रातः 11 बजे प्राथमिक पाठशाला अकबरपुर में जिलाधिकारी द्वारा बच्चों को अल्बेण्डाजॉल का टैबलेट खिलाकर अभियान का शुभारम्भ किया गया। उक्त अवसर पर डॉ. राजकुमार मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा. एमएच सिद्दीकी नोडल अधिकारी, डॉ. नूरआलम अधीक्षक सामु.स्वा.के. अकबरपुर, धनपत यादव खंड शिक्षा अधिकारी अकबरपुर, पवन कुमार वम्न बीपीएम, शाहिद कमर बीसीपीएम, रूचि सिंह, प्रतिनिधि एवीडेन्स एक्शन,अखिलेश कुमार प्रधानाचार्य एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।