कूटरचित चेक के सहारे बैनामा कराए जाने के मामले में जालसाजों के विरुद्ध केस

कूटरचित चेक के सहारे बैनामा कराए जाने के मामले में जालसाजों के विरुद्ध केस
जलालपुर ।अंबेडकरनगर। पिछले वर्ष का कूट रचित चेक देकर तथा नशा का सामान खिलाकर बैनामा कराए जाने के मामले में पुलिस उपाधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। जैतपुर थाना क्षेत्र के नोनहर गांव निवासिनी रीता देवी पत्नी हरीलाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे पति शराब व गांजा के आदी हैं। विपक्षीगण शीला, उमेश और अभिषेक ने 5 -10- 2023 को धोखाधड़ी करके जमीन को बैनामा करा लिया। उप निबंधक जलालपुर के समक्ष चेक पर प्रार्थिनी के पति को देने का अंकन दस्तावेज पर चार लाख रुपये का चेक दिखाया गया है जो यूनियन बैंक का है। जबकि चेक 4-10- 2022 का है जो मुकेश के द्वारा देना दिखाया गया है जबकि वर्तमान समय में मुकेश विदेश में निवास कर रहा है हरीलाल का कोई खाता यूनियन बैंक आफ इंडिया में नहीं है । जानकारी होने के बाद शिकायती पत्र दिया पुलिस ने इन सभी के विरुद्ध 419, 420, 467, 468, 471 की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।