कुल्हाड़ी से हमलावरों के खिलाफ पीड़ित ने दर्ज कराया मुकदमा

-
कुल्हाड़ी से हमलावरों के खिलाफ पीड़ित ने दर्ज कराया मुकदमा
टांडा,अम्बेडकरनगर। दबंगो ने एक व्यक्ति को मारने के लिए कुल्हाड़ी लेकर दौडा लिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। शेरे आलम ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि बीती रात्रि में प्रार्थी अपने मोहल्ले में था उसी समय विपक्षीगण शिदान्शु पुत्र उमा प्रसाद उमा प्रसाद पुत्र छोटेलाल, अम्बुज उर्फ हिप्पी पुत्र छोटेलाल अर्पित पुत्र पंकज समस्त निवासीगण मोहल्ला मुबारकपुर अनावश्यक रूप से गाली-गलौज दे रहे थे मना करने पर विपक्षीगण प्रार्थी को गोल बन्द होकर लात घूंसो से खूब मारा पीटा प्रार्थी के चेहरे पर व शरीर में काफी चोटे आयी है। विपक्षीगण से बचने के लिए प्रार्थी गुहार लगाने लगा एकत्र भीड़ को देखकर विपक्षीगण जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये आज फिर विपक्षीगण प्रार्थी को जान से मारने की नीयत से धारदार कुल्हाड़ी लेकर दौडा लिया प्रार्थी किसी तरह भाग कर अपनी जान बचा सका है महोदय विपक्षीगण उपरोक्त किसी भी समय किसी भी समय प्रार्थी की हत्या कर सकते है मामले को संज्ञान में लेकर कानूनी कार्यवाही किया जाना आवश्यक होगा। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।